New Delhi : देश का लोकप्रिय E-commerce प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) जल्द ही IPO (Initial Public Offering) के ज़रिए शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Meesho ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास गोपनीय रूप से अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है।
IPO की खास बातें
- संभावित लॉन्च: सितंबर या अक्टूबर 2025
- कुल साइज: ₹8,500 करोड़
- प्राइमरी इश्यू: ₹4,250 करोड़ (फ्रेश इक्विटी शेयर)
- OFS: मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं
- प्रस्तावित राशि: $497.30 मिलियन (लगभग ₹4,250 करोड़) जुटाने का प्लान
अमेरिका से भारत में हेडक्वार्टर शिफ्ट
IPO लॉन्च से पहले मीशो ने अपना मुख्यालय अमेरिका से भारत में स्थानांतरित कर लिया है। कंपनी पहले Meesho Inc (Delaware, USA) के नाम से पंजीकृत थी, जिसे अब भारतीय यूनिट में मर्ज कर दिया गया है। जून 2025 में NCLT से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई।

IPO के लिए इन दिग्गजों को बनाया गया सलाहकार
Meesho ने IPO प्रक्रिया के लिए मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है। साथ ही जेपी मॉर्गन के भी शामिल होने की चर्चा है।
IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
मीशो इस रकम का उपयोग निम्नलिखित क्षेत्रों में करेगा:
- लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने
- बैकएंड सिस्टम और तकनीकी ढांचे को उन्नत करने
- ग्रामीण और टियर-2, टियर-3 शहरों में सेलर इकोसिस्टम का विस्तार करने

मीशो का सफर और प्रभाव
बेंगलुरु आधारित Meesho का प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से सस्ते और स्थानीय उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। खासकर महिलाओं और छोटे व्यापारियों के बीच यह बेहद लोकप्रिय है, जो बिना भारी निवेश के ऑनलाइन सेलिंग कर सकते हैं।
Meesho का IPO न केवल कंपनी के लिए बल्कि भारत के ई-कॉमर्स स्टार्टअप ईकोसिस्टम के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ज़ोमैटो, नायका और पेटीएम के बाद यह एक और चर्चित ब्रांड है जो बाजार में उतरने जा रहा है।

