मेलबर्न I मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस हार के साथ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
पांचवें दिन भारतीय टीम की नाकामी
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन 155 रनों पर ही ढेर हो गई। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। नाथन ल्योन ने भी भारत के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दो अहम विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में बढ़त बना ली है। अब भारत के लिए अगला टेस्ट करो या मरो की स्थिति में होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अगले मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।