Meta AI ने भारत में लांच किया ये धासूं ‘Imagine Me’ फीचर, अब WhatsApp और Instagram पर बनाएं अपनी AI फोटो

Imagine Me Feature : Meta ने भारतीय यूज़र्स के लिए WhatsApp और Instagram पर एक नया और बेहद मज़ेदार AI फीचर पेश किया है, जिसका नाम है ‘Imagine Me’. इस टूल की मदद से अब यूज़र्स खुद की AI द्वारा बनाई गई इमेज अलग-अलग लोकेशन्स, बैकग्राउंड्स और आउटफिट्स में बना सकते हैं- जैसे कि आप किसी फिल्मी सीन में हों!

क्या है ‘Imagine Me’ फीचर?

‘Imagine Me’ फीचर Meta AI चैटबॉट का एक एडवांस्ड हिस्सा है। जब आप WhatsApp या Instagram पर Meta AI से चैट करते हैं और कोई प्रॉम्प्ट भेजते हैं (जैसे – “at the Eiffel Tower”), तो AI आपकी एक ऐसी इमेज तैयार करता है जैसे कि आप सच में वहां खड़े हों।

कैसे करता है काम?

फीचर को एक्टिव करने के लिए, Meta AI आपसे कुछ तस्वीरें मांगेगा— अलग-अलग एंगल्स से खींची हुई, ताकि आपके चेहरे की खासियतें AI अच्छे से समझ सके। एक बार फोटो प्रोसेस हो जाने के बाद, आप कोई भी ‘Imagine Me’ कमांड भेज सकते हैं (जैसे – “Imagine me in space”), और AI कुछ सेकंड में आपकी उस सिचुएशन में एक इमेज बना देगा।

सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर सख्ती

Meta का दावा है कि ये सुविधा पूरी तरह प्राइवेसी-फ्रेंडली है। किसी भी अन्य व्यक्ति की तस्वीर से आपकी इमेज नहीं बनाई जा सकती। केवल वही व्यक्ति, जिसकी तस्वीरें पहले से अपलोड की गई हैं, इस सुविधा का उपयोग कर सकता है। एक अकाउंट में सिर्फ एक ही चेहरा रजिस्टर किया जा सकता है।

कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

अभी ये फीचर Android यूज़र्स के लिए शुरू किया गया है। iPhone यूज़र्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ और हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा, Meta AI की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए भी इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *