Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के लिए Admission प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। सोमवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न छह पाठ्यक्रमों – एलएलबी, एलएलएम, एमएससी फिजिक्स, पीजीडीसीए, एमए/एमएससी गणित और एमए/एमएससी सांख्यिकी में कुल 238 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कर Admission प्राप्त किया।
Admission सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने जानकारी दी कि 9 सितंबर को नौ महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। इनमें एमए मनोविज्ञान, एमए आईआरपीएम, एम.म्यूजिक, पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, एमए संस्कृत, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, एमए/एमएससी भूगोल, एमए हिन्दी और पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी, काउंसलिंग एंड गाइडेंस शामिल हैं।

प्रो. कामिल ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को ईमेल और मैसेज के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। अभ्यर्थी अपने ईमेल और जन्मतिथि दर्ज कर संबंधित लिंक से गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। गेट पास के बिना किसी भी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग स्थल में Admission नहीं मिलेगा।
प्रो. कामिल ने यह भी बताया कि काउंसिलिंग के दिन अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी एक सेट फोटोकॉपी, 6 पासपोर्ट साइज फोटो और यदि किसी विशेष श्रेणी से आते हैं, तो अपना अद्यतन जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है। काउंसलिंग पूर्वाह्न 10:30 बजे वाणिज्य संकाय भवन में शुरू होगी।
Admission मिलने के बाद अभ्यर्थियों को उसी दिन ऑनलाइन माध्यम (Paytm, Google Pay, Debit Card, UPI आदि) से शुल्क जमा करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकद शुल्क स्वीकार नहीं करने की स्पष्ट घोषणा की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से Admission कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा रहा है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
