काशी विद्यापीठ में 16 पाठ्यक्रमों के लिए 350 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को सत्र 2024-25 के लिए एम.ए., एम.कॉम., एल.एल.एम. सहित 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 581 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 350 अभ्यर्थियों (132 छात्र एवं 218 छात्राएं) ने काउंसलिंग में भाग लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के दौरान 15 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति दर्ज की गई, जबकि 2 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। इस बीच, 214 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

जिन 16 पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग हुई, उनमें एम.पी.एड., एल.एल.एम., एम. म्यूज., वनस्पति विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजकार्य, भूगोल, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस, तथा एडवांस डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *