वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Anti-Drug Rally) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली ज्ञानचंद मंदितबाल विद्यालय से शुरू होकर गेट नंबर एक होते हुए मानविकी संकाय में संपन्न हुई।

रैली के दौरान स्वयंसेविकाओं ने नशे के उन्मूलन से संबंधित नारे लगाए और लोगों को नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। रैली का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता और डॉ. भारती कुरील के निर्देशन में किया गया।
