MGKVP Counselling : बी.ए. में दाखिले के लिए 15 से 19 जुलाई तक होगी काउंसिलिंग, ऑनलाइन जमा होगी फीस

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (बी.ए.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बी.ए. में दाखिले के लिए Counselling 15 जुलाई से 19 जुलाई तक वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र संकाय भवन में आयोजित की जाएगी।

Kashi Vidyapith
Kashi Vidyapith

प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ई-मेल के माध्यम से लिंक भेजा गया है, वे निर्धारित तिथि को गेट पास डाउनलोड कर पूर्वाह्न 10:30 बजे वाणिज्य संकाय भवन में उपस्थित हों। बिना गेट पास के काउंसिलिंग केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

प्रो. कामिल ने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों को Counselling के लिए अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी एक सेट फोटोकॉपी, छह पासपोर्ट साइज फोटो तथा अपनी श्रेणी का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। Counselling के बाद चयनित अभ्यर्थियों को उसी दिन ऑनलाइन माध्यम (Paytm, Google Pay, डेबिट कार्ड, UPI आदि) से शुल्क जमा करना होगा। नकद में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

MGKVP
MGKVP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *