Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में BFA (Bachelor of Fine Arts) पाठ्यक्रम के लिए Counselling प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। कुल 60 अभ्यर्थियों ने Counselling कराई, जिनमें से 57 उम्मीदवारों ने उसी दिन ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर दिया।
प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने जानकारी दी कि शुल्क जमा करने के तुरंत बाद छात्रों को परिचय पत्र (ID Card) और लाइब्रेरी कार्ड भी Counselling स्थल पर ही जारी कर दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Counselling सेंटर में गेट पास के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज और गेट पास साथ लाने की सलाह दी गई है।

केवल ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क भुगतान
प्रो. कामिल ने कहा कि फीस भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे Paytm, Google Pay, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए ही किया जा सकता है। नकद शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। छात्रों को Counselling के दिन ही शुल्क जमा करना आवश्यक है, अन्यथा उनका प्रवेश अस्वीकृत माना जा सकता है।
पीजी कोर्स के लिए भी मेरिट आधारित प्रवेश
प्रवेश प्रक्रिया को लेकर प्रो. कामिल ने यह भी जानकारी दी कि पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पीजी कोर्स के लिए आवेदन किया है, उन्हें अंतिम तिथि के बाद जब करेक्शन विंडो खुले, तो अपनी शैक्षिक अर्हता और अंकपत्र/प्रमाण-पत्र अवश्य अपलोड करने होंगे। अन्यथा प्रवेश प्रक्रिया से उन्हें वंचित किया जा सकता है।

विश्वविद्यालय प्रशासन का सख्त रुख
विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुशासित बनाए रखने के लिए कई सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसमें दस्तावेजों की समयबद्ध जांच, डिजिटल भुगतान अनिवार्यता और प्रवेश की पात्रता की शर्तें प्रमुख हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि हर अभ्यर्थी को बिना किसी असुविधा के, सुव्यवस्थित ढंग से प्रवेश मिले।
