MGKVP Counselling : काशी विद्यापीठ में शारीरिक दक्षता परीक्षण और काउंसिलिंग की नई तारीखें घोषित

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Counselling) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। बी.पी.एड. (B.P.Ed.) में दाखिले के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण अब 27 से 29 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, जबकि एम.पी.एड. (M.P.Ed.) के लिए यह परीक्षा 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कराई जाएगी। यह परीक्षण विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग में होगा।

Counselling

वहीं बी.बी.ए., बी.सी.ए. और बी.ए. एल-एल.बी. की Counselling अब 30 और 31 जुलाई को होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि ये Counselling वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र संकाय में संपन्न कराई जाएंगी।

Counselling

गौरतलब है कि पहले बी.बी.ए. और बी.सी.ए. की काउंसिलिंग 22-23 जुलाई को और बी.ए. एल-एल.बी. की काउंसिलिंग 25-26 जुलाई को निर्धारित थी, लेकिन प्रशासन ने अब नई तिथियों की घोषणा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *