Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर Counselling प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को एमसीए की Counselling आयोजित होगी, जबकि 26 और 27 अगस्त को एमए दर्शनशास्त्र, उर्दू, योग सहित कुल 24 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संपन्न होगी। यह समस्त प्रक्रिया वाणिज्य संकाय भवन में संपन्न की जाएगी।
कुलसचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि Counselling के तुरंत बाद फीस काउंसिलिंग स्थल पर बने काउंटर पर ही जमा करनी होगी। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में फीस जमा नहीं करता है, तो उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त माना जाएगा और उसे दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने यह भी बताया है कि काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से समय से उपस्थित होने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की गई है।