Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Diploma Course) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर एवं Diploma Course में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई कर दी गई है।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने जानकारी दी कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेश पर छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले Diploma Course की आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन अब इसे दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकें।

ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।