Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Entrance) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल खोल दिया है और कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शनिवार को प्रवेश विवरणिका (Entrance Brochure) को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जारी किया। प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय-सारिणी और महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा भी की गई।

- ऑनलाइन आवेदन तिथियां:
स्नातक पाठ्यक्रम: 25 अप्रैल 2025 से 20 मई 2025 तक
स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम: 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक
- प्रवेश प्रक्रिया की अवधि:
स्नातक पाठ्यक्रम: 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक
स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम: 15 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक

- आवेदन प्रक्रिया: सभी आवेदन विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। विवरणिका में पाठ्यक्रमों, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध है।

विमोचन समारोह में कुलसचिव दीप्ति मिश्रा,प्रवेश समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय,उपकुलसचिव हरीश चंद और आनंद कुमार मौर्य,कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह,डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. दुर्गेश उपाध्याय एवं अधिकारी और प्रोफेसर मौजूद रहे।