Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इतिहास विभाग में अध्ययनरत एम.ए. इतिहास एवं इतिहास-पुरातत्व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए Oral Examination की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने जानकारी दी कि यह परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को छात्रों की शोध परियोजना एवं असाइनमेंट पर आधारित Oral Examination आयोजित होगी। जबकि 22 जुलाई 2025 को मध्यकालीन इतिहास तथा आधुनिक इतिहास विषयों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न होगी।

प्रो. आर्यन ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दिन प्रत्येक छात्र को अपना शोध परियोजना एवं असाइनमेंट अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। बिना दस्तावेज के किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
यह परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है और इसमें विश्वविद्यालय के सभी संबंधित छात्र-छात्राओं को समय से परीक्षा स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है।
