Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP) में अन्तर्महाविद्यालयीय रोप स्कीपिंग(intercollegiate rope skipping) (महिला/पुरुष) 2024-25 का ट्रायल 01 और 02 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा।

क्रीड़ा परिषद (sports council) के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि ट्रायल में विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

रोप स्कीपिंग ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी (interested students) निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ क्रीड़ा परिषद में कु. बीना (incharge) से संपर्क कर सकते हैं :-
- इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक पत्र व प्रमाण पत्र
- फीस रसीद
- आधार कार्ड
- कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र (छाया प्रति)
- चार पासपोर्ट साइज फोटो