Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशाशन(MGKVP) ने परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित(entry ban) कर दिया गया है। इसमें बाहरी लोगों के टहलने पर भी रोक लगा दी गई है। कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा (Student safety) को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश के लिए अपना परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। यदि परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है, तो विद्यार्थियों को अपनी फीस रसीद प्रस्तुत करनी होगी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में संचालित बी.ए. टेक्सटाइल एंड हैंडलूम प्रथम सेमेस्टर (B.A. Textile and Handloom exam 2024-25) की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी। यह परीक्षा 05 अप्रैल तक चलेगी और अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को समय पर तैयारी करने की सलाह दी गई है।

काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों की साइकिल यात्रा(bicycle trip) अपने तीसरे दिन शुक्रवार को चुनार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह महाविद्यालय से शुरू होकर स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम(Swami Adgadanand Ashram), सत्तेसगढ़ पहुंची। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने कुशमी ततवो शिव मंदिर और जरगो नदी के दर्शन किए। परमहंस आश्रम पहुंचकर विद्यार्थियों ने स्वामी अड़गड़ानंद से मुलाकात की। इस दौरान वे जन जागरूकता के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
