MGKVP : काशी विद्यापीठ में महाराणा प्रताप की जयंती पर 11 मई को गोष्ठी

Varanasi : महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान(MGKVP), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन(Purvanchal Students Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 11 मई 2025, रविवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

MGKVP
MGKVP

महाराणा प्रताप : एक प्रेरणा, शौर्य, स्वाभिमान और स्वाधीनता की गाथा विषयक यह गोष्ठी सायं 5 बजे से काशी विद्यापीठ के दीक्षांत मैदान(Faculty of Humanities) में संपन्न होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
(Purvanchal Students Foundation)

कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रताप पैलेस, कैंट में छात्र नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम सचिव एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष सिंह ‘आशु’ ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज सिंह विधायक,नोएडा-उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम शाही, क्षेत्रीय संगठन मंत्री (उ.प्र.), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शामिल होंगे।

MGKVP : काशी विद्यापीठ में महाराणा प्रताप की जयंती पर 11 मई को गोष्ठी MGKVP : काशी विद्यापीठ में महाराणा प्रताप की जयंती पर 11 मई को गोष्ठी

इस बैठक में अजय सिंह बॉबी, पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु सिंह, किशन सिंह, विजय सिंह राणा, अविनाश प्रताप सिंह, आयुष चौहान, गौरव सिंह, शशांक सिंह,शशि शेखर सिंह,प्रशांत सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *