MGKVP MOU: काशी विद्यापीठ और मिथिला विश्वविद्यालय में हुआ MOU, शोध और स्टार्टअप में साथ मिलकर करेंगे काम

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP MOU) और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग को मजबूती देने के उद्देश्य से शनिवार को सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालय शिक्षक और छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएं, इनक्यूबेशन, स्टार्ट-अप व उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर काशी विद्यापीठ (MGKVP MOU) के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने MOU पर हस्ताक्षर किए। दोनों कुलपतियों ने इस साझेदारी को पूर्वांचल और मिथिला अंचल की बौद्धिक विरासत के पुनर्जागरण की दिशा में एक अहम कदम बताया।

MOU
MOU

काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला, आउटरीच निदेशक प्रो. संजय और मिथिला विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. उमाकांत पासवान भी इस महत्वपूर्ण समारोह में उपस्थित रहे।

इस साझेदारी के अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों और विद्यार्थियों को विभिन्न परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों में एक-दूसरे के संसाधनों और अनुभवों का लाभ मिलेगा। साथ ही, इनक्यूबेशन और स्टार्टअप योजनाओं के माध्यम से छात्रों को रोजगारपरक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

MGKVP MOU
MGKVP MOU

(MGKVP MOU) कार्यक्रम के बाद दोनों विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *