Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के Application में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 19 से 22 अगस्त तक विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://mgkvpadmission.samarth.edu.in पर अपने Application में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि के बाद किसी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी के नाम, जन्मतिथि एवं पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं होगा।