वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में शुक्रवार को ‘पढ़े विश्वविद्यालय एवं बढ़े विश्वविद्यालय‘ (Read University AND Grow University) और ‘दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण’ (Campaign Against Dowry and Drugs) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और समाज में नशा तथा दहेज जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।

‘पढ़े विश्वविद्यालय एवं बढ़े विश्वविद्यालय’ (Read University AND Grow University) कार्यक्रम में कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। यह अभियान सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें विश्वविद्यालय के समग्र विकास की परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि ‘पढ़े विश्वविद्यालय’ का मतलब है शैक्षणिक वातावरण को अधिक प्रभावी बनाना, वहीं ‘बढ़े विश्वविद्यालय’ का उद्देश्य भौतिक और शैक्षणिक संसाधनों का विस्तार करना है।

दीक्षांत मंडपम में आयोजित ‘दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण’(Campaign Against Dowry and Drugs) कार्यक्रम में कुलपति प्रो. त्यागी ने नशा और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सामूहिक संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज सुधार में विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है और यह तभी संभव है जब युवा पीढ़ी इन कुरीतियों के खिलाफ गंभीरता से कार्य करे।

कार्यक्रम में प्रो. निरंजन सहाय, कुलसचिव दीप्ती मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. राजेश कुमार मिश्र, डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. संतोष गुप्ता, डॉ. नवरत्न, प्रो. सुमन ओझा, उपकुलसचिव हरीश चन्द, आनंद कुमार मौर्या, सौरभ, वरुणा देवी सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।