Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Mgkvp Phd Course) के हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में सत्र 2021 के प्री-पीएचडी कोर्स वर्क (Pre-PhD Course Work) की मौखिक परीक्षा 22 अप्रैल (PhD oral exam) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से हिन्दी विभाग में होगी। सभी शोधार्थियों के लिए इसमें उपस्थिति अनिवार्य है। विभाग ने शोधार्थियों को समय पर पहुंचने और तैयारी के साथ शामिल होने का निर्देश दिया है।

दर्शनशास्त्र विभाग में शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 में उत्तीर्ण और नेट/जेआरएफ से मुक्त अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए आवेदन पत्र जमा करने का अवसर है। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों को 2 मई तक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन विभाग में जमा करना होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
- हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक की स्वप्रमाणित छायाप्रति
- आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की छायाप्रति
- शोध प्रवेश परिणाम/नेट/जेआरएफ सर्टिफिकेट की छायाप्रति
- शोध प्रस्ताव की दो हस्ताक्षरित प्रतियां
- पावर पॉइंट प्रजेंटेशन की प्रिंटेड प्रति (एक प्रति)
- विश्वविद्यालय शुल्क काउंटर पर जमा फीस की रसीद (सामान्य/ओबीसी: 500 रुपये, एससी/एसटी/दिव्यांग: 250 रुपये)

महत्वपूर्ण शर्तें :-
प्रो. मिश्र ने कहा कि शोध में पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी तीन वर्ष तक कहीं नौकरी या अध्ययन में संलग्न नहीं होंगे। इसके लिए आरडीसी परिणाम के बाद शपथ पत्र देना होगा, जिसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। समय पर आवेदन जमा न करने वाले अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा।