Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विश्वविद्यालय कैंपस Placement सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए 24 जुलाई को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार पूर्वाह्न 10:30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ, बौद्ध भवन (तृतीय तल) में आयोजित होगा।

Placement सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने जानकारी दी कि इस साक्षात्कार में देश की अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। आमंत्रित कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी और कोटक शामिल हैं। ये कंपनियां अपने प्रतिष्ठानों में विभिन्न पदों के लिए चयन करेंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय से Placement साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
