वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP) में 7 मार्च को ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय’ और ‘दहेज मुक्त भारत एवं नशामुक्त भारत’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. निरंजन सहाय ने बताया कि ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय’ कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 से मध्याह्न 12 बजे तक प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा परिषद सभागार और सभी संकायों में आयोजित होगा। इसके बाद अपराह्न 12:15 बजे से दीक्षांत मंडपम में ‘दहेज मुक्त भारत एवं नशामुक्त भारत’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसका नेतृत्व कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी करेंगे।