Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mgkvp Student) ने International Women’s Day-2025 के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वाति, जो बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं, उन्होंने अनुसूचित जनजाति संवर्ग में यह उपलब्धि प्राप्त की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. शैला परवीन ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम चरण का आयोजन राजभवन, लखनऊ में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में हुआ। कुलाधिपति ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन

प्रो. शैला परवीन के अनुसार, पहले चरण में विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। द्वितीय चरण में, उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों को 6 समूहों में बांटा गया था, जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को समूह चार में रखा गया था। इसके बाद तृतीय चरण राजभवन लखनऊ में आयोजित हुआ।

Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन Mgkvp Student : छात्रा स्वाति ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेशभर में किया नाम रोशन

कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने स्वाति और कार्यक्रम समन्वयक प्रो. शैला परवीन, नोडल अधिकारी प्रो. राजेश मिश्रा और उनकी पूरी टीम को **बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *