वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने की खबरों पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम के अंदर बने एक नए क्षेत्र को “वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” नाम दिया गया है।
मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी बड़े संस्थान के नाम बदलने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है, और इस मामले में ऐसा कोई भी प्रस्ताव न तो भारत सरकार के पास है, न ही खेल मंत्रालय के पास।
उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि डॉ. संपूर्णानंद हमारे लिए अत्यंत आदरणीय और प्रेरणादायक हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व हमेशा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहते हैं।