लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर, 2024 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मानित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठियाँ आयोजित की जाएँ।
दानिश अंसारी ने कहा कि इस अवसर पर शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा, कवि सम्मेलन, क्राफ्ट मेला और सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
अंसारी ने कहा कि इस अवसर पर यदि किसी योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण या अन्य सहायता दी जानी हो, तो इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएँ। साथ ही, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना, छात्रवृत्ति योजनाएँ और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय तक इनका लाभ पहुँच सके।