Mirzapur : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में बुधवार दोपहर घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर तवे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रोहित कुछ समय से बाहर रह रहा था और तीन दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार को उसकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर रोहित ने रसोई में रखा तवा उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी नितेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
