Mirzapur: मिर्जापुर के लखनिया दरी में डूबे लखनऊ विवि के 2 छात्र, पुलिस तलाश में जुटी

Mirzapur: लखनऊ विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू के दो छात्रों की रविवार शाम लखनिया दरी जलप्रपात पर नहाते समय डूबने से दुखद मौत हो गई। हादसे के बाद NDRF की टीम देर रात मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। अब सोमवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।

लखनऊ से वाराणसी होते हुए चार दोस्त पिकनिक मनाने Mirzapur चूना दरी जलप्रपात पहुंचे थे। इनमें लखीमपुर खीरी के धौरहरा महाराजगंज निवासी भानु मौर्य (27) और अंकित दुबे (24) शामिल थे। झरने में नहाते समय भानु मौर्य का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। उन्हें बचाने की कोशिश में अंकित दुबे भी डूब गए। मौके पर मौजूद उनके साथी आयुष गुप्ता (लखनऊ, शारदा नगर आशियाना) और अमित कुमार (गोंडा, शाहपुर परसपुर) ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण साथियों को सूचना देने में देरी हुई। नेटवर्क रेंज में पहुंचकर Mirzapur पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची अहरौरा थाना पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों की मदद से भी खोजबीन पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

क्या बोले अधिकारी?
Mirzapur के अहरौरा थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि चूना दरी जलप्रपात पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पर्यटकों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। डूबने की सूचना पर गोताखोरों को बुलाया गया है और तलाश जारी है। सोमवार सुबह फिर से खोजबीन तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *