Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को अर्दलीबाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में 19.70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक जिला पुस्तकालय (Modern District Library) का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि इस Library का शिलान्यास हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान किया था। भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को अभियान स्तर पर तेज़ी से पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि यह Library प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह केंद्र छात्रों को एक शांत, समृद्ध और तकनीकी रूप से उन्नत अध्ययन का वातावरण प्रदान करेगा। मंत्री ने अंत में विश्वास जताया कि यह Library काशी के युवाओं की शैक्षणिक आकांक्षाओं को नया आयाम देगा और उनकी सफलता का आधार बनेगा।

कार्यक्रम में वीडीए के अपर सचिव गुडकेश मिश्रा, मुरलीधर सिंह, मणि तिवारी, सुरेन्द्र नाथ पांडेय, मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद विनय सडेजा, राजू सिंधु तरंग, मनोज दुबे, विपुल पाठक, नीरज सिंह, शरद सिंह, शिवम सिंह कटान, मोहन गुप्ता सहित कई मंडल पदाधिकारी व क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।