वाराणसी I राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 3 अप्रैल को काशी पहुंचेंगे और 7 अप्रैल तक प्रवास करेंगे। उनके प्रवास के लिए महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान संघ प्रमुख कुछ प्रबुद्ध जनों से भेंट करेंगे, शाखा में भाग लेंगे और स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे।
काशी प्रवास के बाद सात अप्रैल को Mohan Bhagwat लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां वह 7-8 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का भी कार्यक्रम है। संघ प्रमुख 30 अप्रैल को फिर वाराणसी पहुचेंगे, जहाँ वह काशी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। संघ ने इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली हैं।