Varanasi : समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मो. जुबैर खान को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, वाराणसी की एयरपोर्ट सलाहकार समिति (Airport Advisory Committee) का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनका यह मनोनयन भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा आगामी दो वर्षों के लिए किया गया है।

इस नई जिम्मेदारी से उत्साहित जुबैर खान ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करता आया हूं। यह नियुक्ति मेरे उसी समर्पण का परिणाम है। मैं इसके लिए मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुश्री प्रिया सरोज जी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि Airport Advisory Committee के सदस्य के रूप में उनकी प्राथमिकता वाराणसी एयरपोर्ट के विकास एवं यात्रियों की सुविधा से जुड़े सुझावों को साझा करना रहेगा।

इस मनोनयन पर सपा नेताओं एवं समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सांसद प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हासमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल खान, जावेद खान और शानू शामिल रहे।