मुरादाबाद उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का विवादित बयान वायरल, लाइसेंस की जगह पन्ना प्रमुख डायरी दिखाने का दावा

नई दिल्ली। मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है, जो इस चुनाव में वोटर्स को रिझाने के लिए पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं। हाल ही में दिए गए उनके एक बयान पर विवाद छिड़ गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कुंदरकी में एक कार्यक्रम के दौरान रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो क्षेत्र के बीजेपी पन्ना प्रमुख को किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने मंच से कहा कि बीजेपी पन्ना प्रमुख की डायरी ही उनका “लाइसेंस” होगी और पुलिसकर्मियों में हिम्मत नहीं होगी कि वे उन्हें रोक सकें। ठाकुर का यह बयान वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पकड़े जाने पर किसी लाइसेंस, आरसी या बीमा दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ बीजेपी की डायरी दिखाने से ही पुलिस वाले मोटरसाइकिल छोड़ देंगे।

रामवीर सिंह ठाकुर की यह टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के बीच आई है, जिस पर लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चौथी बार चुनाव लड़ रहे ठाकुर अभी तक विधायक निर्वाचित नहीं हुए हैं, लेकिन चुनाव जीतने पर क्षेत्र में बदलाव के दावे कर रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन उनके इस बयान पर क्या कदम उठाता है।

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *