IPL Auction 2025 : सऊदी अरब के जेद्दा में की आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी का आज पहला दिन है। दूसरे सेट की नीलामी पूरी हो गई है, जिसमें ऋषभ पंत सारे ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का इतिहास रच दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। आइए एक नजर डालते है ऑक्शन (IPL Auction 2025) में शामिल बड़े प्लेयर्स के नामों की लिस्ट पर…
IPL Auction 2025 : ऑक्शन में शामिल महंगे प्लेयर्स के नाम
•अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए खरीदा।
•कागिसो रबाडा गुजरात टाइटंस (GT) में शामिल हुए, जिससे उनकी तेज गेंदबाजी और मजबूत होगी।
•श्रेयस अय्यर को PBKS ने अपनी बैटिंग लाइनअप को मजबूत करने के लिए खरीदा।
•जोस बटलर GT में शामिल हुए, जो टीम को विस्फोटक बैटिंग देंगे।
•मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए चुने गए, जिससे उनकी गेंदबाजी में और मजबूती आएगी।
•ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ₹27 करोड़ में खरीदा।
•केएल राहुल को DC ने अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना।
•मोहमद सिराज को ₹12.25 करोड़ में GT ने खरीदा, जिससे उनकी गेंदबाजी और सशक्त होगी।
•डेविड मिलर को LSG ने ₹7.50 करोड़ में खरीदा, जिससे उनकी बैटिंग में और गहराई आएगी।
•युजवेंद्र चहल PBKS में शामिल हुए, जिससे उनकी स्पिन अटैक को बढ़ावा मिलेगा।
• लियम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए चुने गए, जो टीम की ऑल-राउंड क्षमताओं को मजबूत करेंगे।
• मोहमद शामी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी तेज गेंदबाजी के लिए खरीदा।