हरियाणा I किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत वीरवार को धरने पर बिगड़ गई। पिछले 24 दिन से अनशन पर बैठे डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो गई, जिससे उन्हें बेहोशी और उल्टियों का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है, लेकिन शरीर के तापमान और वजन में कमी आ रही है। पंजाब से किसानों के जत्थे खनौरी बॉर्डर की ओर रवाना हुए हैं, जहां वे डल्लेवाल की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करेंगे।
किसान संगठनों ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंताओं का इज़हार किया है और सरकार से MSP की गारंटी कानून की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।