Umar Ansari Arrested : उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी राजधानी लखनऊ में उनके बड़े भाई और सुभासपा नेता अब्बास अंसारी के दारुलशफा स्थित सरकारी आवास से की गई। इसके बाद उमर को गाजीपुर लाया गया, जहां उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज है।
Umar Ansari : अदालत में पेश किए गए थे जाली दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक उमर अंसारी (Umar Ansari) पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता की जब्त संपत्तियों को छुड़ाने के लिए अदालत में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। यह दस्तावेज उनकी मां अफशां अंसारी के नाम से तैयार किए गए थे, जिन पर कथित रूप से नकली हस्ताक्षर थे।
मां अफशां अंसारी पर भी इनाम
बयान के अनुसार उमर (Umar Ansari) की मां अफशां अंसारी पहले से ही फरार चल रही हैं और उन पर ₹50,000 का इनाम घोषित है। दस्तावेजों में उनके फर्जी हस्ताक्षर मिलने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है।
मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूटरचना से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि यह फर्जीवाड़ा कैसे और किसके सहयोग से अंजाम दिया गया।
अब्बास अंसारी ने दी जानकारी
इस बीच उमर के बड़े भाई और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उमर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि उनके छोटे भाई को पुलिस हिरासत में ले गई है।
