वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नेशनल इंटर कॉलेज, पिंडरा में सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीकांत राय और भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के सभी प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी न रहे। कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिस बल और अन्य संबंधित विभागों को सुरक्षा से जुड़े सभी निर्देश दिए गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस निरीक्षण में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।