मुंबई I मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर कस्टम विभाग ने 10 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत 8.47 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने 13 से 15 मार्च के बीच यह जब्ती की और इस सिलसिले में एयरपोर्ट के तीन निजी स्टाफ को गिरफ्तार किया है।

एयरपोर्ट स्टाफ ने अपने अंडर गारमेंट्स में सोने को छिपाकर एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से बाहर ले जाने की कोशिश की थी। कस्टम विभाग ने सोने की पहली जब्ती में एक स्टाफ सदस्य के पैंट की जेब से 2.8 किलो के 24 कैरेट सोने का पाउडर बरामद किया, जिसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपये है। दूसरी जब्ती में एक और स्टाफ सदस्य से 2.9 किलो सोने का पाउडर बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2.36 करोड़ रुपये है।
तीसरी जब्ती में एक अन्य कर्मचारी से 1.6 किलो सोने का पाउडर बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है। कस्टम अधिकारियों ने प्लेन के टॉयलेट और पेंट्री से कचरे की थैलियों में 3.1 ग्राम सोने का पाउडर भी बरामद किया, जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रुपये है।