नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पांडेयपुर क्षेत्र का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास के दिए निर्देश

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने 21 दिसंबर को पांडेयपुर फ्लाईओवर और उसके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु :-

पांडेयपुर फ्लाईओवर सौंदर्यीकरण :-

    • पुलिस लाइन से हिमांशु हॉस्पिटल तक फ्लाईओवर के पिलर और सीलिंग की पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।
    • लटके हुए तारों को व्यवस्थित कर लाइटों को क्रियाशील बनाने को कहा।
    • फ्लाईओवर के नीचे टू-व्हीलर पार्किंग स्थल विकसित करने का निर्देश दिया।

    हनुमान मंदिर क्षेत्र :-

      • फ्लाईओवर के नीचे सीलिंग और पिलर पेंटिंग का काम प्राथमिकता से करने का आदेश।
      • लाइटों को सक्रिय कराने और फर्श में धंसी हुई जगहों को दुरुस्त करने के बाद वेंडिंग जोन विकसित करने का निर्देश।

      सुधाकर महिला कॉलेज के पास :-

      Ad 1

        • फ्लाईओवर के नीचे सफाई अभियान चलाकर स्टील की रेलिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
        • इंटरलॉकिंग फर्श को ठीक कराने और वेंडिंग जोन व फूड प्लाजा विकसित करने पर जोर दिया।

        अतिक्रमण हटाने का आदेश :-

          • पुलिस लाइन से सुधाकर महिला कॉलेज तक फ्लाईओवर के नीचे के अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया।

          ग्रीन फील्ड और फूड स्ट्रीट का विकास :-

            • आशापुर चौराहा से हवेलिया चौराहा तक सड़क के दाहिनी ओर ग्रीन फील्ड, पाथवे, और बैठने के लिए बेंच लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
            • फूड स्ट्रीट को सुनियोजित तरीके से विकसित करने का सुझाव दिया।

            सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, लेखपाल-सर्वेयर, और मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी परियोजना की टीम मौके पर मौजूद रही।

            Leave a Reply

            Your email address will not be published. Required fields are marked *