वाराणसी। नगर निगम ने बकाया जलकर और सीवरकर के भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए पहले दिन नौ बड़े बकायेदारों के पानी और सीवर कनेक्शन बंद कर दिए। इस कार्रवाई के दौरान चार भवन स्वामियों ने तुरंत 4.27 लाख रुपये जमा कर अपने कनेक्शन कटने से बचा लिया।
जलकर और सीवरकर बकायेदारों पर सख्ती शुरू
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशानुसार, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह ने आज से बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। जलकल विभाग ने शुरुआती चरण में 102 प्रमुख बकायेदारों की पहचान की है, जिन पर कुल 2.5 करोड़ रुपये का बकाया है।
कार्रवाई के तहत नौ भवनों के कनेक्शन बंद
पहले दिन जिन भवनों के जल और सीवर कनेक्शन काटे गए, उनमें आदमपुर वार्ड के ए. 29/108, ए. 36/335-सी, एस. 21/10, एस. 21/50, जे. 13/93-एमटी, और खेजवा के बी. 22/20 व बी. 22/25 के भवन शामिल हैं।
तुरंत भुगतान कर बचाए कनेक्शन
टीम के पहुंचने पर चार भवन स्वामियों ने मौके पर ही 4.27 लाख रुपये का भुगतान किया, जिससे उनके कनेक्शन कटने से बच गए।
दूसरी सूची पर भी होगी कार्रवाई
महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह ने बताया कि बड़ी बकाया राशि वाले अन्य भवन स्वामियों की दूसरी सूची तैयार की जा रही है। इस सूची में शामिल बकायेदारों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।