Murder in Varanasi: मामूली विवाद में युवक की हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच जारी

वाराणसी I कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात मामूली विवाद के बाद हथियारबंद हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। वारदात DAV कॉलेज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले युवक से मारपीट की और फिर पिस्टल सीने से सटाकर फायर कर दिया।

घटना के बाद मची अफरातफरी

गोली मारने के बाद हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब चार घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

क्या था पूरा मामला?

घटना में मारा गया युवक दिलजीत (33), जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज का निवासी था। वह दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था और डीएवी कॉलेज के पास किसी युवक के साथ विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर दिलजीत के सीने में गोली मार (Murder) दी। गोली लगते ही दिलजीत जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर ने एक और हवाई फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया।

Ad 1

पुलिस कर रही जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीसीपी काशी ने कहा, “पुलिस हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करेगी और मामले की गहन जांच की जा रही है।”

One thought on “Murder in Varanasi: मामूली विवाद में युवक की हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच जारी

  1. Pingback: Varanasi : प्राणघातक हमले के आरोपी को मिली जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *