Murshidabad Violence : हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन, CM ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद (Murshidabad Violence) में हालिया हिंसा की गंभीरता को देखते हुए नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व डीआईजी, मुर्शिदाबाद रेंज करेंगे। गठित टीम में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस विंग), दो डिप्टी एसपी – एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (CIF) से और दूसरा क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) से – शामिल किए गए हैं। साथ ही, पांच निरीक्षक भी इस जांच दल का हिस्सा हैं, जिनमें से चार CID और एक ट्रैफिक पुलिस से हैं। इसके अलावा, साइबर क्राइम थाना (सुंदरबन पुलिस जिला) के प्रभारी अधिकारी को भी टीम में शामिल किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Murshidabad Violence : ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा- पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार…

इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में मुस्लिम समुदाय के मौलवियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया।

वहीं, मुर्शिदाबाद के धुलियान शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जहां 130 घरों को आग के हवाले कर दिया गया और लूटपाट के दौरान महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं। हालात को काबू में रखने के लिए बीएसएफ (BSF) और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *