काशी के शिवालयों में मिलेगी विशेष सफाई और सुरक्षा,Nagar Nigam ने तेज की तैयारियां

Varanasi : सावन माह में लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए काशी पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Nagar Nigam ने शहर के प्रमुख शिवालयों (Major Shiva temples) पर विशेष सफाई, सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। Nagar Nigam की योजना है कि इस बार कांवड़ियों और दर्शनार्थियों को पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिले।

24 घंटे शिफ्ट में सफाईकर्मी और सीवरकर्मी तैनात
Nagar Nigam की ओर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारेश्वर, तिलभांडेश्वर और कालभैरव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों पर सफाईकर्मियों और सीवरकर्मियों की 24 घंटे की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया कि विशेष रूप से शिवालयों के आसपास नालों और सीवरों की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक मंदिर पर तत्काल समाधान के लिए सीवरकर्मी तैनात किए जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Nagar Nigam
Nagar Nigam

मार्गों की मरम्मत और बैरिकेडिंग से भीड़ नियंत्रण
श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मंदिरों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत की जा रही है। भीड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर दर्शन पंक्तियों को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि अव्यवस्था न हो और आपात स्थिति में मार्ग अवरुद्ध न हो।

निर्माल्य निस्तारण और स्वच्छता का विशेष ध्यान
पूजन के दौरान निकलने वाले निर्माल्य (फूल, बेलपत्र, भस्म आदि) के वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था की गई है। नगर निगम का कहना है कि यह व्यवस्था पर्यावरण संतुलन और स्वच्छता के लिए बेहद जरूरी है। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि पूजन सामग्री को इधर-उधर न फेंकें।

Nagar Nigam
Nagar Nigam

सावन में मांस की दुकानें रहेंगी बंद
Nagar Nigam ने साफ निर्देश दिए हैं कि सावन माह के दौरान प्रमुख शिवालयों के आसपास मांस की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। व्यापारियों को इस संबंध में पहले ही सूचित किया जा चुका है।

गंगा घाटों पर भी विशेष प्रबंध
Nagar Nigam गंगा घाटों पर भी स्नान और पूजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है। घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी, पीने के पानी और मेडिकल सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *