Varanasi Nagar Nigam : नगर निगम क्षेत्र (Nagar Nigam) में कर वसूली से संबंधित शिकायतों के निस्तारण और विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मा समिति की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मा समिति के सभापति ब्रजेश कुमार प्रिंसू ने की।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर
बैठक में नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा संचालित माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा हुई, जिसमें मूलभूत सुविधाएं, छात्रों और अध्यापकों की संख्या को लेकर समीक्षा की गई। समिति ने नगर निगम को निर्देश दिया कि बच्चों को स्वस्थ शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, संचारी रोगों की रोकथाम और नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए नगर निगम को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
Varanasi Nagar Nigam ने 95 बटालियन CRPF कैंपस में पिच रोड और बाउंड्रीवाल निर्माण को दी मंजूरी

कर वसूली और अतिक्रमण पर चर्चा
मा समिति ने नगर निगम (Nagar Nigam) को निर्देश दिया कि भवन कर वसूली को तर्कसंगत बनाते हुए छोटे और बड़े दोनों प्रकार के बकायेदारों से लंबित कर वसूली की जाए। बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र में अवैध कब्जों और अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि की समीक्षा भी की गई। समिति ने नगर निगम को यह सुनिश्चित करने को कहा कि करदाताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो।
पार्कों के विकास को मिलेगा नया रूप
नगर आयुक्त ने समिति को जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 177 पार्कों का अनुरक्षण और संरक्षण किया जा रहा है। पार्कों में कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध कराई गई है और अतिक्रमण मुक्त करने के साथ बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए हैं। समिति ने सुझाव दिया कि इनमें से कुछ पार्कों को रोल मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाए, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

शहरी विकास और भविष्य की योजना
बैठक में पानी और सीवर निकासी की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। नगर निगम की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नागरिक सुविधाओं को विकसित करने का सुझाव दिया गया। वहीं, शहरी क्षेत्र में नर्सिंग होम्स से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण हेतु अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना
मा समिति के सभापति ब्रजेश कुमार प्रिंसू ने वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वे सभी विकास कार्यों को जनहित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाएं।
बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पंचायत के अन्य अधिकारी और आवास विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
