वाराणसी I वाराणसी नगर निगम ( Nagar Nigam Varanasi) सदन ने मंगलवार को शहर की सड़कों और गलियों के नामकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब इन सड़कों और गलियों का नामकरण भारत रत्न, पद्मश्री और पद्म विभूषण प्राप्त हस्तियों के नाम पर किया जाएगा। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए कहा कि इन नामों से शहर की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान मिलेगा।
बैठक में गिरिजा देवी, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, कंठे महाराज, पंडित किशन महाराज, सिद्धेश्वरी देवी, जद्दन बाई, सामता प्रसाद उर्फ गुदई महाराज और डॉ. जयशंकर दुबे के नाम से सड़कों और गलियों के नामकरण की मंजूरी दी गई।
Nagar Nigam की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
बैठक के दौरान खुली मांस बिक्री और पेड़-पौधों के रखरखाव में लापरवाही के मुद्दे उठे। मेयर ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा, पार्षद मदन मोहन दुबे ने लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल द्वारा तालाब पाटने के मामले को उठाया, जिस पर मेयर ने जांच के आदेश दिए।
डॉक्टरों को राहत, होटल और लॉज संचालित होंगे उपविधि के तहत
बैठक में यह भी तय किया गया कि घर पर प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से नगर निगम लाइसेंस शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा, शहर के होटल और लॉज का संचालन नगर निगम उपविधि के तहत किया जाएगा।
पानी और सफाई की समस्याएं भी उठीं
पार्षदों ने पानी की समस्याएं और सफाई की स्थिति पर भी सवाल उठाए। मेयर ने इन मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए और 15 दिनों में पानी की समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
तालाबों के पट्टे पर देने का निर्णय
Nagar Nigam सीमा के तालाबों को मत्स्य विभाग के कानून के अनुसार पट्टे पर देने का निर्णय लिया गया। इससे तालाबों की देखभाल बेहतर होगी और नगर निगम की आय में वृद्धि होगी।