वाराणसी I वाराणसी के नक्खीघाट अंडरपास से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र सारनाथ तक पहुंचने में अब लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। रेलवे ने यहां चार करोड़ की लागत से अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह परियोजना न केवल पर्यटकों बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी सफर को सुगम बनाएगी।
अंडरपास निर्माण कार्य जारी
नक्खीघाट क्षेत्र में कज्जाकपुरा आरओबी के पास अंडरपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह क्षेत्र रेलवे क्रॉसिंग के कारण अक्सर जाम की समस्या से जूझता है। ट्रेन आवागमन के दौरान यातायात बाधित होता है, जिससे सारनाथ जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी अंडरपास के निर्माण में लगभग छह महीने का समय लगता है। इस अंडरपास के पूरा होने से सारनाथ और कज्जाकपुरा तक का सफर सुगम हो जाएगा।
ककरमत्ता में भी जल्द बनेगा अंडरपास
इसके अलावा, ककरमत्ता रेलवे क्रॉसिंग के पास भी अंडरपास निर्माण की योजना है। इसकी डिजाइन और बजट स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अंडरपास परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। यह पहल शहर की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।