वाराणसी I आगामी 39वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम में पूर्वांचल के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बालिकाओं में वाराणसी की तनीशा सिंह और चंदौली की मान्या सिंह राजपूत ने अपनी जगह बनाई है, जबकि बालक वर्ग में वाराणसी के राज सिंह, सुमित सिंह और तेजस मिश्र का चयन हुआ है।
तनीशा सिंह ने एक साल की कड़ी मेहनत और समर्पण से यूपी टीम में अपनी जगह बनाई। शिवपुर में किराये पर रहकर प्रशिक्षण लेने वाली तनीशा के इस चयन से जिले में हर्ष का माहौल है। मान्या सिंह राजपूत भी चंदौली से चयनित होकर टीम में शामिल हुई हैं।
यह प्रतियोगिता 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित होगी। खिलाड़ियों के चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, डॉ. रमेश प्रताप सिंह और अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।