National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, कई बड़े नेताओं का भी नाम शामिल

National Herald Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald Case) में बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस अभियोजन शिकायत में सुमन दुबे सहित अन्य नाम भी शामिल किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

यह पहला मौका है जब कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को किसी आपराधिक मामले में आरोपपत्र का सामना करना पड़ रहा है। चार्जशीट दाखिल किए जाने का समय भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके कुछ ही घंटे पहले ईडी ने प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा की एक रियल एस्टेट डील को लेकर पूछताछ की थी।

National Herald Case : ईडी की कई शहरों में कार्रवाई

जांच एजेंसी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया से संबंधित लगभग 751.9 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की हैं। ईडी का आरोप है कि यह संपत्तियां अवैध आय से अर्जित की गई थीं। जब्ती की यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की गई।

राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने इस चार्जशीट को सत्ता के दुरुपयोग और राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा, “नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जब्ती कानून के नाम पर राज्य प्रायोजित अन्याय है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट सरकार की बदले की मानसिकता और दबाव की राजनीति को दर्शाती है। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा। हमारा विश्वास है—सत्यमेव जयते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *