Movie prime

बिहार गृहमंत्री का ऐलान, अब घर बैठे मिलेगा इंसाफ, लॉन्च हुआ सिटीजन पोर्टल!

 
 बिहार गृहमंत्री का ऐलान, अब घर बैठे मिलेगा इंसाफ, लॉन्च हुआ सिटीजन पोर्टल!
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पटना। बिहार पुलिस ने आम नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और घर बैठे पुलिस सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने “सिटीजन सर्विस पोर्टल” का विधिवत शुभारंभ किया।

उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि पुलिस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सेवा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे नागरिकों के मोबाइल और घर तक पहुंचे। इससे लोगों को चरित्र सत्यापन, शिकायत दर्ज कराने, FIR की प्रति प्राप्त करने, गुमशुदगी की रिपोर्ट समेत कई सेवाओं के लिए थानों और कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पुलिस और जनता के बीच दूरी खत्म हो और विश्वास बढ़े। यह पोर्टल पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करेगा।

इस पोर्टल के जरिए अब निम्नलिखित सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी:
- चरित्र सत्यापन (Character Verification)
- FIR की प्रमाणित प्रति
- गुमशुदगी/शिकायत दर्ज करना
- नौकरी/पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन
- वाहन/हथियार लाइसेंस से जुड़ी सेवाएं

पोर्टल पूरी तरह से द्विभाषी (हिंदी एवं अंग्रेजी) है और मोबाइल ऐप के साथ-साथ वेब संस्करण में भी उपलब्ध रहेगा। बिहार पुलिस के डीजीपी आरएस भोंसले ने बताया कि यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।