भारत के BRAHMOS-800 मिसाइल परीक्षण पर पाकिस्तान में हलचल, रिटायर्ड मेजर जनरल राजन कोचर ने खोखले दावों का जवाब दिया
New Delhi : भारत ने हाल ही में 800 किलोमीटर रेंज वाली BRAHMOS-800 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसे दो साल के भीतर भारतीय सेना में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। इस परीक्षण के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने हाल ही में 800 किमी रेंज वाली फतह-4 मिसाइल का परीक्षण किया था और भारत ने उसी के जवाब में BRAHMOS-800 का परीक्षण किया।

रिटायर्ड मेजर जनरल राजन कोचर ने पाकिस्तान के इन दावों को खोखला करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के लिए 800 किमी रेंज वाली मिसाइल की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान के लिए 250-300 किमी रेंज वाली BRAHMOS-400 ही पर्याप्त है। उन्होंने आगे कहा कि BRAHMOS-800 का परीक्षण चीन की ओर ऑरिएंटेशन में किया गया है, क्योंकि यह मिसाइल चीन तक आसानी से पहुँच सकती है और इसे डिटेक्ट करना भी मुश्किल है।

कोचर ने कहा कि पाकिस्तान समय-समय पर फतह और शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण करता है और स्ट्रेटेजिक सिग्नल देता है। भारत के पास 2,750 किमी की मिसाइल क्षमता है, इसलिए उसका भी अधिकार है कि वह स्ट्रेटेजिक सिग्नलिंग करता रहे। BRAHMOS-800 पाकिस्तान के कोने-कोने तक पहुँच सकती है।

मेजर जनरल कोचर ने स्पष्ट किया कि यह परीक्षण केवल स्ट्रेटेजिक सिग्नल मैसेजिंग का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पॉलिटिकल संदेश मिलिट्री नेतृत्व के जरिए दिया जाता है, जबकि भारत में यही संदेश पॉलिटिकल नेतृत्व के जरिए जाता है।

कोचर ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान के अंदर जो आतंकवाद हो रहा है उससे भारत को कैसे जोड़ा जा सकता है? यदि आपके पास सबूत हैं तो भारत, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को पेश करें।
