Movie prime

सिंचाई बिजली मुफ्त, ओल्ड पेंशन लागू, खाते में 30 हजार रुपये.... वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव के कई बड़े वादे

 
 सिंचाई बिजली मुफ्त, ओल्ड पेंशन लागू, खाते में 30 हजार रुपये.... वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव के कई बड़े वादे
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पटना I बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन के पक्ष में माहौल का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रचार आज थम जाएगा, लेकिन पूरा मूड महागठबंधन के साथ है। जगह-जगह घूमकर महिलाओं से बातचीत हुई और 'माई बहिन मान' योजना को लेकर हर महिला उत्साहित है। महिलाओं का कहना है कि इससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी।

तेजस्वी ने ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को इस योजना के तहत एक साल का 30 हजार रुपये माताओं-बहनों के खाते में डाले जाएंगे। जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा, उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा और सभी दीदियों के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

ओल्ड पेंशन स्कीम होगी लागू, किसानों को मिलेगा बोनस  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया जाएगा। किसानों के हित में उन्होंने घोषणा की कि एमएसपी पर भुगतान नहीं होने की समस्या दूर की जाएगी। धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में सरकार 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली शुल्क ले रही है, इसे जीरो कर दिया जाएगा।

पैक्स और व्यापार मंडल अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि दर्जा
  
तेजस्वी ने आगे कहा कि पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। पैक्स अध्यक्षों को मानदेय भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होम कैडर से 70 किलोमीटर के दायरे में ही की जाएगी।