Movie prime

डॉलर-रुपयाविवादपरमनोजतिवारीकानामघसीटा, फेकन्यूजपरभड़केBJPसांसद

 
Manoj Tiwari
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi: फेक न्यूज का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका ताज़ा मामला दिल्ली से बीजेपी सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर उनके नाम से डॉलर और रुपये को लेकर एक फर्जी बयान वायरल हुआ, जिसे अब मनोज तिवारी ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह बयान मनगढ़ंत है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

व्हाट्सएप पर वायरल फर्जी बयान
मनोज तिवारी के मुताबिक, उनके करीबी लोगों ने व्हाट्सएप पर उन्हें कुछ स्क्रीनशॉट भेजे, जिनमें लिखा था कि हम जेब में रुपया लेकर घूमते हैं, हमें डॉलर से क्या लेना-देना. डॉलर महंगा हुआ या सस्ता, इसका हमारे देश के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
तिवारी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया और यह पूरी तरह गलत है।
“बयानों को तोड़-मरोड़ कर फैलाते हैं फेक न्यूज
मनोज तिवारी ने बताया कि वह हमेशा लोगों को डिजिटल भुगतान और यूपीआई के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मीडिया के नाम पर बयान को गलत अर्थ में पेश कर फर्जी खबर फैलाते हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
सांसद ने कहा कि बिना पुष्टि किए खबरें चलाना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। देश पहले ही फेक न्यूज की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में मीडिया संस्थानों को तथ्यों की जांच कर ही कोई जानकारी प्रसारित करनी चाहिए।
फेक न्यूज फैलाने वालों को कानूनी नोटिस
मनोज तिवारी ने घोषणा की कि उनके नाम से गलत बयान चलाने वाले सभी प्लेटफॉर्म्स और पत्रकारों को वह कानूनी नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि खराब करने की साज़िश है और इसके खिलाफ वह आवश्यक कानूनी कदम उठाएंगे।
तिवारी ने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर आने वाली हर खबर पर तुरंत भरोसा न करें। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सूचना तेजी से फैलती है, लेकिन इसके साथ जागरूकता और जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है।